RRB Group D Admit Card 2025 Out Soon, Exam Date, CBT Hall Ticket Download

RRB Group D Admit Card 2025: नमस्ते दोस्तों, अगर आपने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के तहत ग्रुप D पदों के लिए आवेदन किया है और परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद जरूरी है। यहां हम आपको RRB Group D Admit Card 2025 की पूरी जानकारी देंगे – जैसे कि एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, चयन प्रक्रिया, सिलेबस और बहुत कुछ।

RRB Group D 2025 परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

भारतीय रेलवे द्वारा ग्रुप D परीक्षा 2025 जुलाई से अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जा सकती है (संभावित तिथि)। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

रेलवे ग्रुप D एडमिट कार्ड 2025 – मुख्य तिथियां और फीस

जानकारी विवरण
अधिसूचना तिथि 28 दिसंबर 2024
आवेदन शुरू 23 जनवरी 2025
अंतिम तिथि 01 मार्च 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 03 मार्च 2025
करेक्शन विंडो 04 से 13 मार्च 2025
एडमिट कार्ड जारी परीक्षा से 4 दिन पहले
परीक्षा तिथि जुलाई-अगस्त 2025 (संभावित)
परिणाम तिथि जल्द सूचित किया जाएगा
श्रेणी आवेदन शुल्क सीबीटी में शामिल होने पर रिफंड
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस ₹500/- ₹400/-
एससी/एसटी/ईबीसी/महिला/ट्रांसजेंडर ₹250/- ₹250/-

आयु सीमा (01 जुलाई 2025 के अनुसार)

न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 36 वर्ष

RRB Group D भर्ती 2025 – कुल पद

कुल पद – 32,438

पोस्ट का नाम कुल पद योग्यता
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV 13,187 कक्षा 10वीं पास या ITI सर्टिफिकेट
प्वाइंट्समैन-B 5,058 वही
असिस्टेंट (C&W) 2,587 वही
असिस्टेंट TRD 1,381 वही
असिस्टेंट (S&T) 2,012 वही
असिस्टेंट TL & AC 1,041 वही
असिस्टेंट (वर्कशॉप) 3,077 वही
अन्य पद शेष पद वही

वेतनमान – RRB Group D Salary

पद का नाम प्रारंभिक वेतन
सभी ग्रुप D पद ₹18,000/- प्रति माह (7th CPC पे मैट्रिक्स लेवल 1)

परीक्षा पैटर्न – RRB Group D Syllabus & Exam Pattern 2025

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
जनरल साइंस 25 25
गणित 25 25
रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस 30 30
करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान 20 20
कुल 100 100

परीक्षा समय – 90 मिनट
नकारात्मक अंकन – हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे

चयन प्रक्रिया – Railway Group D Selection Process

रेलवे ग्रुप D भर्ती प्रक्रिया इन चरणों में पूरी होगी:

  1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

  2. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)

  3. दस्तावेज़ सत्यापन (DV)

  4. मेडिकल टेस्ट

RRB Group D Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।

  2. RRB Group D Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपनी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

  4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  5. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें।

  6. परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी और वैध फोटो आईडी जरूर साथ लेकर जाएं।

IMPORTANT LINKS
Download Admit Card Click Here
Link Activate Soon
RRB Group D Date Extend Notice
Click Here
RRB Group D Notification Click Here
RRB Group D Short Notice Click Here
Official Website Click Here

कुछ सामान्य सवाल (FAQs)

प्र. RRB Group D Admit Card 2025 कब जारी होगा?
उ. परीक्षा से 4 दिन पहले

प्र. रेलवे ग्रुप D की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
उ. indianrailways.gov.in

प्र. RRB Group D परीक्षा की संभावित तिथि क्या है?
उ. जुलाई से अगस्त 2025 के बीच

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *